Royal Enfield ने बाइक्स के लिए लॉन्च किया कनेक्टिविटी ऐप विंगमैन, जानें पूरी डिटेल

punjabkesari.in Saturday, Nov 18, 2023 - 04:41 PM (IST)

ऑटो डेस्क. Royal Enfield ने अपनी बाइक्स के लिए कनेक्टिविटी ऐप विंगमैन लॉन्च किया है। यह यह अभी तक केवल Super Meteor 650 को सपोर्ट करता है। कंपनी आने वाले समय में इस ऐप को अन्य मॉडल्स में भी पेश कर सकती है। चलिए जानते हैं इस एप्लिकेशन के बारे में...

PunjabKesari


क्या है ये एप्लिकेशन

विंगमैन ऐप राइडर्स को बाइक से जुड़ी हुई रियल टाइम इंफार्मेशन की पेशकश करता है। जहां रॉयल एनफील्ड यूजर्स माइलेज लेवल, बैटरी हेल्थ, बाइक इंजन हेल्थ, बैटरी स्थिति और सेवा अलर्ट सहित कई तरह की जानकारी  एक ही प्लेटफॉर्म पर पा सकते हैं। इसमें इंजन ऑन/ऑफ अलर्ट और लोकेशन ट्रैकिंग, आखिरी पार्क की गई लोकेशन और वॉक-टू-माय-मोटरसाइकिल जैसे सेफ्टी फीचर्स भी शामिल हैं। इसके अलावा विंगमैन ऐप राइडर्स के पैटर्न पर नज़र रखता है और सवारी मार्ग, अधिकतम गति, औसत गति आदि जैसी यात्रा जानकारी इकट्ठा करता है। यह अचानक एक्सेलरेशन और ब्रेकिंग के बारे में रियल टाइम इंफॉर्मेशन देता है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News