Volkswagen Taigun के सभी वेरिएंट्स में मिलेगा राइजिंग ब्लू रंग
punjabkesari.in Thursday, Dec 29, 2022 - 02:57 PM (IST)
ऑटो डेस्क: Volkswagen India ने Taigun मिड-साइज़ SUV के कलर पैलेट में बदलाव किया है। राइजिंग ब्लू रंग, जो पहले केवल एनिवर्सरी एडिशन के साथ उपलब्ध था, अब पूरे वेरिएंट लाइन-अप में उपलब्ध करवा दिया गया है। इस नए कलर ऑप्शन के मिलने पर अब टाइगन कुल 6 कलर कलर ऑप्शन- राइजिंग ब्लू, कार्बन स्टील ग्रे, वाइल्ड चेरी रेड, कुरकुमा येलो, रिफ्लेक्स सिल्वर और कैंडी व्हाइट में उपलब्ध होगी।
नए कलर ऑप्शन के अलावा इसमें अन्य कोई अपडेट्स नहीं किए गए हैं। पावरट्रेन ऑप्शन में इसमें 1.0-लीटर और 1.5-लीटर TSI पेट्रोल इंजन मिलता है। जिसे 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक यूनिट के साथ-साथ 7-स्पीड DSG गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।