Raymond एमडी गौतम सिंघानिया ने खरीदी नई Maserati MC20 Coupe

punjabkesari.in Friday, Jul 21, 2023 - 10:18 AM (IST)

ऑटो डेस्क. Raymond एमडी गौतम सिंघानिया कारों के काफी शौकीन हैं। कुछ समय पहले गौतम सिंघानिया ने फरारी 296 जीटीबी खरीदी थी, जिसकी कीमत 6.37 करोड़ रुपये है। अब इन्होंने Maserati MC20 Coupe अपने कार कलेक्शन में शामिल की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

PunjabKesari
वीडियो में गौतम सिंघानिया अपनी रेड कलर की Maserati MC20 Coupe में घूमते हुए नजर आ रहे हैं। इस कार की शुरुआती कीमत 3.7 crore रुपये एक्स शोरूम से शुरू होती है। यह गाड़ी निरो एसेंजा (ब्लैक), रोस्सो विन्सेंटे (रेड), ग्रिगो मिस्तेरो (ग्रे), गियालो गिनियो (यलो), बियांको औदास (वाइट), तथा ब्लू इन्फिनिटो (ब्लू) 6 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

पावरट्रेन

Maserati MC20 Coupe में 3.0-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड नेट्टुनो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 630 बीएचपी की पावर और 730 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। यह गाड़ी सिर्फ 2.9 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur

Related News