भारत में शुरू हुआ Skoda Kushaq के लेफ्ट हैंड वर्जन के प्रोडक्शन काम

punjabkesari.in Monday, Sep 19, 2022 - 02:40 PM (IST)

ऑटो डेस्क: Skoda ने भारतीय बाज़ार में अपनी पापुलर कार कुशाक को 2021 में लॉन्च किया था। और कंपनी ने हाल ही में सेल्स के मामले में 15 लाख यूनिट्स सेल करते हुए माइलस्टोन हासिल किया है। भारत में कुशाक की भारी सफलता के बाद कंपनी ने इसे अन्य देशों में निर्यात करने जा रही है। लेकिन इसे अन्य देशों में हल्के बदलावों के साथ निर्यात किया जाएगा।

Skoda Kushaq, which is the carmaker's first Made in India for India SUV, will now be exported to countries which allow left-hand drive vehicles.

बता दें कि स्कोडा ने भारत में कुशाक के लेफ्ट-हैंड ड्राइव एडिशन के प्रडोक्शन का काम शुरू कर दिया है। बहुत जल्द इसे अन्य देशों में निर्यात किया जाएगा। वर्तमान कुशाक को भारत में वीडब्ल्यू ग्रुप के 'इंडिया 2.0' प्रोजेक्ट के तहत लॉन्च किया गया था। और यह कंपनी के  SUV MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है।  

Skoda Kushaq SUV gets price revision up to ₹70,000. Check the new prices  here | Mint

Kushaq में 2 पेट्रोल इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं। जिनमें 1.0-लीटर, पेट्रोल इंजन 113 बीएचपी और 178 एनएम जेनरेट कर सकता है, जबकि 1.5-लीटर, इंजन 148 बीएचपी और 250 एनएम उत्पन्न करने की क्षमता रखता है।

<>

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Recommended News

Related News