लॉन्च से पहले सामने आई नई रेनॉ डस्टर की तस्वीरें
punjabkesari.in Tuesday, Nov 28, 2023 - 11:37 AM (IST)
ऑटो डेस्क: लॉन्च से पहले नई रेनॉ डस्टर के लिए ऑनलाइन तस्वीरें सामने आई हैं। तस्वीरों में इसके एक्सटीरियर की झलक दिखाई दी है। 29 सितंबर को इसे पहले पुर्तगाल में अनवील किया जाएगा।

डिज़ाइन-
डिज़ाइन को लेकर उम्मीद है कि यह मौजूदा मॉडल से बड़ी होगी और कुछ समान स्टाइलिंग एलिमेंट्स मिल सकते हैं। एक्सटीरियर में हेडलाइट्स में वाई-आकार के एलईडी डीआरएल स्लिम ग्रिल,गोलाकार फॉग लाइट यूनिट दिया है। साइड प्रोफाइल में नए ब्लैक अलॉय व्हील्स, रियर में वी शेप टेललाइट्स दिए हैं।

पावरट्रेन-
नई डस्टर में ग्लोबल लेवल पर 3 इंजन ऑप्शन 120hp, 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल; दूसरा 140 एचपी, 1.2-लीटर पेट्रोल हाइब्रिड; और तीसरा 170hp, 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलते हैं।

लॉन्च डेट-
उम्मीद है कि इसे दीवाली 2025 तक इंडियन मार्केट में भी पेश किया जा सकता है। लॉन्च होने पर इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, वोक्सवैगन टाइगन, स्कोडा कुशाक, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा से होगा।
