लॉन्च से पहले सामने आई MG की कॉम्पैक्ट ईवी की तस्वीरें, 2023 में हो  सकती है लॉन्च

punjabkesari.in Tuesday, Jul 12, 2022 - 12:15 PM (IST)

ऑटो डेस्क: एमजी मोटर इंडिया अपनी कॉम्पैक्ट मास-मार्केट ईवी को इंडियन मार्केट में पेश करने के लिए तैयार है और इसे हाल ही में भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया है। टेस्टिंग के समय देखे जाने के बाद से ही यह कयास लगाए जाने शुरू हो गए हैं कि इसे साल 2023 की पहली छिमाही में ही लॉन्च किया जाएगा। इस दौरान कार के इंटीरियर, अनुमानित फीचर लिस्ट की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं। आइए डिटेल में जानते हैं कि इस नई कॉम्पैक्ट ईवी में कौन से फीचर्स दिए जाने वाले हैं।

सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि भारत में छोटी MG EV के इंटीरियर में डुअल-टोन सेट-अप दिया जाएगा है। यानि की केबिन में लाइट कलर्स का प्रयोग किया गया है।  इसके अलावा इसमें डबल 10.25-इंच की स्क्रीन, इंफोटेनमेंट सिस्टम जिसे वॉयस कमांड से भी चलाया जा सकता है भी शामिल किया गया है। 

PunjabKesari

जानकारी के लिए बता दें कि MG का यह मॉडल इंडोनेशिया में पहले से ही सेल के 2 रेंज आप्शंस में सेल के अवेलेबल है। अब अनुमान यह लगाया जा रहा है कि भारत में भी इसे 2 रेंज ऑप्शंस में ही अवेलेबल करवाया जाएगा। कंपनी का दावा है कि Wuling Air EV के स्टैंडर्ड वर्जन 200km रेंज के साथ और एक्सटेंडेड रेंज मॉडल 300km की रेंज के साथ दिया जाएगा।  

मोटर की बात करें तो इंटरनेशल मार्केट में यह ईवी - 30kW और 50kW; की लिथियम-आयरन-फॉस्फेट बैटरी द्वारा संचालित किया है। जबकि भारत के लिए अनुमान है कि इस नए एमजी ईवी को टाटा ऑटोकॉम्प से स्थानीय रूप से सोर्स किया गया बैटरी पैक मिलेगा। यानि जिसकी डिज़ाइनिंग देश में ही की जाएगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Akash sikarwar

Related News