Okaya के इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने पर जीते कैशबैक और थाईलैंड जाने का मौका, ऑफर 31 जुलाई तक वैलिड
punjabkesari.in Friday, Jun 30, 2023 - 10:20 AM (IST)

ऑटो डेस्क. Okaya EV ने ग्राहकों के लिए मानसून कैशबैक स्कीम का ऐलान किया है, जिसका लाभ 31 जुलाई 2023 तक उठाया जा सकता है। ग्राहक इस तारीख से पहले फास्ट सीरीज इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद कर कैशबैक रिवॉर्ड्स और थाईलैंड ट्रिप जीत सकते हैं।
इस ऑफर के अनुसार ग्राहकों को इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने पर 5,000 रुपये, 2,000 रुपये, 1,500 रुपये, 1,000 रुपये और 500 रुपये का कैशबैक मिलेगा। कुछ विजेताओं को थाईलैंड ट्रिप जीतने का मौका मिलेगा। इस ट्रिप की कीमत 50,000 रुपये है और ये सिर्फ एक शख्स के लिए ही वैलिड होगा।
इसमें भाग लेने के लिए ग्राहकों को ओकाया ईवी फास्ट सीरीज का इलेक्ट्रिक वाहन खरीदना होगा, जिसमें Faast F4, Faast F3, F2B और F2T मॉडल शामिल हैं। कंपनी ने केंद्र सरकार की ओर से FAME 2 स्कीम के तहत सब्सिडी में कमी के बाद Okaya EV ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की कीमत में बढ़ोतरी की है। कीमत में वृद्धि के बाद Faast F4 की कीमत 1,39,951 रुपये, Faast F3 की कीमत 1,29,948 रुपये, F2B की कीमत 1,10,745 रुपये और F2T की कीमत 1,07,903 रुपये हो गई है।