अब ज़्यादा सेफ होंगी हुंडई की गाड़ियां, सभी गाड़ियों में मिलेंगे 6 एयरबैग्स

punjabkesari.in Tuesday, Oct 03, 2023 - 06:07 PM (IST)

ऑटो डेस्क: Hyundai की गाड़ियों के सभी मॉडल्स में सेफ्टी पहले से भी ज़्यादा मिलेगी। कंपनी ने ऐलान किया है कि वे अपने सभी मॉडल्स में 6 एयरबैग देने वाली है। वर्तमान में कंपनी के लाइनअप में ग्रैंड आई10 निओस, ऑरा और वेन्यू ऐसे मॉडल हैं, जो 4 एयरबैग के साथ आते हैं।

इससे पहले साल की शुरूआत में सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड तौर पर 3 प्वाइंट सीट बेल्ट दी गई थी। इसके अलावा कंपनी के लाइनअप में 10 ऐसे मॉडल हैं, जो स्टैंडर्ड तौर पर ईएससी और हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल के साथ आते हैं। इसके अलावा हुंडई ने यह भी ऐलान किया है कि स्वेच्छा से भारत एनसीएपी को 3 मॉडल भेजे हैं। उम्मीद है कि आने वाले महीनों में इसके परिणाम आएगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News