निसान ने अनवील किया मैग्नाइट एएमटी, कुरो एडिशन, जानें कब होगा लॉन्च
punjabkesari.in Wednesday, Oct 04, 2023 - 01:54 PM (IST)

ऑटो डेस्क: निसान ने भारत में अपने 2 एडिशन - मैग्नाइट ईज़ी-शिफ्ट और मैग्नाइट कुरो को अनवील कर दिया है। मैग्नाइट कुरो को ब्लैक एक्सटीरियर कलर दिया गया है। डिज़ाइन की बात करें तो इसमें ब्लैक-आउट ग्रिल, ग्रिल सराउंड, स्किड प्लेट, रूफ रेल्स, दरवाज़े के हैंडल, अलॉय व्हील्स और हेडलाइट्स दिए हैं। इसके साथ निसान और मैग्नाइट बैज दिया है।
इंटीरियर की बात करें तो स्टीयरिंग व्हील, एसी वेंट, वायरलेस चार्जर, 360-डिग्री कैमरा, रियर एसी वेंट, 8.0-इंच टचस्क्रीन, छह स्पीकर जैसी सुविधाएं मिलेंगी। पावर के लिए मैग्नाइट कुरो एडिशन में 72hp, 96Nm, 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा। दूसरा 100hp, 160Nm, 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन ऑप्शन दिया जाएगा।
निर्माता ने बीते महीने 11,000 रुपये की टोकन राशि पर बुकिंग्स शुरू की थी। इसे 7 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। जबकि इसके एएमटी वेरिएंट की कीमतें 12 अक्टूबर को घोषित की जाएंगी। जानकारी के लिए बता दें कि निसान मैग्नाइट अपकमिंग आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 की भी आधिकारिक कार होगी।