Nissan Motor ने चेन्नई प्लांट से रोल आउट किए मैग्नाइट के 100,000th यूनिट

punjabkesari.in Tuesday, Jun 06, 2023 - 04:11 PM (IST)

ऑटो डेस्क: Nissan Motor India ने ऐलान किया है कि निर्माता ने चेन्नई प्लांट में 100,000th यूनिट मैग्नाइट के रोल आउट किए हैं।देश में कंपनी ने यह माइलस्टोन 2.5 सालों में हासिल किया है। यह जापानी निर्माता का लोकप्रिय मॉडल्स में से एक है। मैग्नाइट एसयूवी को दिसंबर 2020 में लॉन्च किया गया था, और यह निसान की 'मेक-इन-इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड' रणनीति का हिस्सा थी। इसे भारत के अलावा 15 अन्य ग्लोबल मार्केट में निर्यात किया जाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News