7.39 लाख रुपए की कीमत लॉन्च हुआ निसान मैग्ननाइट गीज़ा एडिशन, जानें क्या है इसकी खासियत
punjabkesari.in Friday, May 26, 2023 - 04:40 PM (IST)

ऑटो डेस्क: Nissan India ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी गीज़ा एडिशन को लॉन्च कर दिया है। इसे 7.39 लाख रुपए की कीमत पर लॉन्च किया गया है। 11000 रुपए के टोकन अमाउंट पर इसके लिए बुकिंग पहले से शुरू की जा चुकी है। मैगनाइट गीज़ा एडिशन का इंटीरियर 9 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलैस एंड्रायड ऐप्पल और ऐप्पल कार प्ले से लैस है। अन्य फीचर लिस्ट में जेबीएल साउंड सिस्टम रियर पार्किंग कैमरा, एंबिएंट लाइटिंग शामिल है।
पावर के लिए 1.0 लीटर नेचुरिली एस्पिरेटेड इंजन और 1.0 लीटर टर्बोचार्ड इंजन मिलेगा। पहला इंजन 71 बीएचपी की पावर और 96 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। दूसरा इंजन 98 बीएचपी की पावर और 160 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों इंजन को स्टैंडर्ड तौर पर 5-स्पीड मैनुअल गियरबाक्स का ऑप्शन दिया गया है।
वर्तमान में निसान मैग्नाइट 6 लाख की शुरुआती कीमत से लेकर 11.02 लाख रुपए की कीमत पर उपलब्ध है। इस नए एडिशन का मुकाबला मारूति फ्रॉक्स, हुंडई वेन्यू, किआ सॉनेट, सिट्रोएन सी3 से है।