सामने आया नई टाटा सफारी का वेटिंग पीरियड, डिलीवरी के लिए करना होगा इतना इंतजार
punjabkesari.in Friday, Nov 24, 2023 - 12:50 PM (IST)

ऑटो डेस्क. टाटा मोटर्स ने अक्टूबर में अपनी नई सफारी को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। अगर आप भी इस गाड़ी को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो इसके लिए आपको इंतजार करना पड़ सकता है। कंपनी इस पर 4 से 6 सप्ताह तक का वेटिंग पीरियड दे रही है। टाटा सफारी फेसलिफ्ट 10 वेरिएंट- स्मार्ट (O), प्योर (O), एडवेंचर, एडवेंचर+, एडवेंचर+ डार्क, एक्म्प्लिश्ड, एक्म्प्लिश्ड डार्क, एक्म्प्लिश्ड+ डार्क, एडवेंचर+ A और एक्म्प्लिश्ड+ में आती है।
पावरट्रेन
टाटा सफारी फेसलिफ्ट में पहले जैसा 2.0-लीटर, क्रायोटेक डीजल इंजन मिलता है, जो 168bhp की पावर और 350Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर के साथ जोड़ा गया है। गाड़ी का मैनुअल वेरिएंट 16.30 किमी/लीटर और ऑटोमैटिक वेरिएंट 14.50 किमी/लीटर का माइलेज देता है। इस कार की भारत में शुरुआती कीमत 16.19 लाख रुपये एक्स-शोरूम है।
फीचर्स
इस गाड़ी में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एम्बिएंट लाइटिंग, वॉयस असिस्ट पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा, 7 एयरबैग और ADAS तकनीक दी गई है।