लॉन्च से पहले लीक हुई नई Mahindra Thar की डिटेल्स, जानें क्या कुछ मिलेगा खास

punjabkesari.in Thursday, Jan 05, 2023 - 01:40 PM (IST)

ऑटो डेस्क: भारत की जानी मानी वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा इस महीने नई थार को लॉन्च करने वाली है। इसकी लॉन्चिंग से पहले इसके कलर ऑप्शन और इसे लेकर जानकारी सामने आई है। इसके अलावा ऑफिशियल लॉन्च से पहले अब इसकी वेरिएंट और फीचर लिस्ट की डिटेल्स सामने आई है।

जानकारी के अनुसार Mahindra Thar 4x2 दो वेरिएंट्स - AX OPT और LX में उपलब्ध होगी। नई थार को 2 इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा। जिनमें एक 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 150 बीएचपी की पावर और 320 एनएम टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इसे 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा। जबकि दूसरा 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा, जो 117 बीएचपी की पावर और 300 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा।

इस अपकमिंग एसयूवी में 18 इंच के अलॉय व्हील्स दिए जाएंगे, जबकि इसका इंटीरियर एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, वॉयस कमांड और ब्लूसेंस ऐप कनेक्टिविटी के साथ 7 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस होगा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Recommended News

Related News