टेस्टिंग के दौरान नज़र आई नई Hyundai Alcazar

punjabkesari.in Tuesday, Sep 19, 2023 - 05:20 PM (IST)

ऑटो डेस्क: Hyundai देश में अपडेटेड अल्कज़ार को लॉन्च करने वाली है। इस मॉडल को टेस्टिंग के दौरान पूरी तरह से कवर किए हुए स्पॉट किया गया है। उम्मीद है कि इसे 2024 की दूसरी छिमाही तक लॉन्च किया जाएगा। इस एसयूवी को कॉस्मेटिक अपडेट्स के साथ पेश किए जाने की संभावना है।

अल्कज़ार के लिए सामने आए स्पॉई शॉट्स के अनुसार इसके फ्रंट और रियर में बदलाव मिलेंगे। इन अपडेट्स में रिडिज़ाइन फ्रंट बंपर, नई ग्रिल, अपडेटेड हेडलैंप, टेललाइट्स, नए अलॉय व्हील्स मिलने की संभावना है। इंटीरियर को लेकर डिटेल्स सामने नही आई हैं, लेकिन इसमें पैनोरनमिक सनरुफ, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, ब्लूलिंक क्नेक्टिवी जैसी सुविधाएं मिल सकती हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News