10.90 लाख की शुरूआती कीमत पर लॉन्च हुई न्यू जेनरेशन Hyundai Verna

punjabkesari.in Tuesday, Mar 21, 2023 - 04:32 PM (IST)

ऑटो डेस्क: हुंडई ने देश में ऑल न्यू वरना को लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 10.90 लाख से लेकर 17.38 लाख रुपये तक जाती है। निर्माता द्वारा इस सेडान के लिए पहले से ही बुकिंग्स शुरू कर दी गई हैं, जबकि इसकी डिलीवरी अप्रैल 2023 से शुरू की जाएगी और अब तक इसके 8,000 यूनिट बुक किए जा चुके हैं।

PunjabKesari

एक्सटीरियर और इंटीरियर-

नई वरना को मौजूदा मॉडल की तुलना में हल्के बदलावों के साथ पेश किया गया है। इसके एक्टीरियर में नई लंबी स्वूपिंग लाइनें और एलईडी सेटअप दिया गया है। वहीं इसका इंटीरियर भी कई सारे शानदार फीचर्स जैसे- ऑडियो और नेविगेशन के लिए 10.25-इंच कलर TFT MID इंफोटेनमेंट स्क्रीन, इंफोटेनमेंट सिस्टम ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एंड्रॉइड ऑटो, ऐप्पल कारप्ले, OTA  जैसे फीचर्स से लैस है। इसके अलावा पहली बार 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, 64 कलर एंबिएंट लाइटिंग, ड्राइविंग मोड के अनुसार कलर चेंज करने का ऑप्शन भी दिया जाएगा। 

डायमेंशसन-

ऑल-न्यू वेरना की लंबाई 4,535 मिमी और चौड़ाई 1,765 मिमी की है। यह डायमेंशन इसके राइव्लस की तुलना में थोड़ी ज़्यादा है।  

PunjabKesari

सेफ्टी फीचर्स-  

सेफ्टी के लिहाज से ऑल-न्यू वेरना- 6-एयरबैग, 4 डिस्क ब्रेक और ईबीडी के साथ एबीएस के साथ पेश की गई। वही स्टैंडर्ड तौर पर ये फीचर्स सभी वेरिएंट्स में दिए जाएंगे। इसके अलावा वरना के कुछ वेरिएंट्स में ADAS फीचर भी दिया जाएगा।

PunjabKesari

इंजन-

नई Hyundai Verna में 2 इंजन ऑप्शन दिए गए हैं, जिसमें पहला 1.5l MPi नेचुरिली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और दूसरा स्पोर्टियर 1.5 टर्बो GDi पेट्रोल इंजन दिया गया है। पहला इंजन 115hp की पावर और 143.8 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि दूसरा इंजन 160hp  की पावर और 253 Nm टॉर्क जेनरेट करता है।   

वेरिएंट और कलर ऑप्शन-

नई वरना को 4 ट्रिम्स-  ईएक्स, एस, एसएक्स, और एसएक्स (ओ) में पेश किया गया है। इसके अलावा यह 7 कलर ऑप्शन- टाइफून सिल्वर, फेयरी रेड, स्टारी नाइट, टाइटन ग्रे, एबिस ब्लैक, एटलस व्हाइट और टेल्यूरियन ब्राउन में उपलब्ध होगी।

<>

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Recommended News

Related News