MG ने बढ़ाई Gloster की कीमतें, बंद किया बेस वेरिएंट

punjabkesari.in Thursday, May 11, 2023 - 05:27 PM (IST)

ऑटो डेस्क: ब्रिटिश कार निर्माता MG ने भारत में ICE रेंज की कीमतों में वृद्धि की घोषणा कर दी है। इसके अलावा के साथ SUV, Gloster में कीमत वृध्दि के साथ बेस-स्पेक सुपर वेरिएंट को लाइनअप से हटा दिया गया है। शार्प, और सेवी सिक्स- और 2WD की आड़ में सात-सीटर सहित वेरिएंट अब 60,000 रुपये से महंगी हो गई है।

PunjabKesari

हुड के तहत, MG Gloster BS6 चरण 2-अपडेट करते हुए एक 2.0-लीटर टर्बो-डीजल और एक 2.0-लीटर ट्विन टर्बो-डीजल इंजन दिया है। पहला इंजन 161bhp की पावर और 375Nm का टार्क देता है, जबकि दूसरा इंजन 215bhp की पावर  और 480Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News