40.30 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च हुआ MG Gloster Black storm edition

punjabkesari.in Monday, May 29, 2023 - 04:01 PM (IST)

ऑटो डेस्क. एमजी मोटर्स ने भारतीय बाजार में MG Gloster Black storm edition को उतार दिया है। इस गाड़ी को दो वेरिएंट- 2WD और 4WD में लॉन्च किया गया है। ये दोनों वेरिएंट six-seater और seven-seater में उपलब्ध होंगे। 2WD की कीमत 40.30 लाख रुपये और 4WD की कीमत 43.08 लाख रुपये है। 


पावरट्रेन

PunjabKesari
MG Gloster Black storm edition में बीएस-6 फेज-2 अपडेटेड 2.0-लीटर डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन टर्बो और ट्विन टर्बो विकल्प के साथ आता है। दोनों  इंजन को आठ स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। पहली बार ट्विन टर्बो पावरट्रेन को फोर व्हील ड्राइव के साथ भी पेश किया गया है।


फीचर्स

PunjabKesari
MG Gloster Black storm में ड्यूल पैनोरमिक सनरुफ, एडजस्टेबल ड्राइवर सीट,  ड्राइवर सीट वेंटिलेशन, ड्राइविंग के लिए सात मोड्स स्नो, मड, सैंड, ईको, स्पोर्ट, नॉर्मल और रॉक, लेवल-1 ADAS, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक अमरजेंसी ब्रेक, ऑटोमैटिक पार्किंग असिस्ट, फॉर्वर्ड कॉलिजन वॉर्निंग, लेन डिर्पाचर वॉर्निंग, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, डोर ओपन वॉर्निंग, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, लेन चेंज असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 


लुक और डिजाइन

PunjabKesari
MG Gloster Black storm में मैटल ब्लैक रंग का उपयोग किया गया है। कई जगहों पर रेड कलर भी यूज किया गया है। इसके आगे और पीछे स्किड प्लेट्स, ओआरवीएम, डोर पैनल, हेडलाइट क्लस्टर पर इसका उपयोग किया गया है। इसमें ब्लैकस्टॉर्म बैजिंग, नई ब्लैक्ड आउट फ्रंट ग्रिल, अलॉय व्हील्स, रूफ रेल, स्मोक्ड टेललाइट्स, विंडो, फॉग लैंप जैसे हिस्सों पर भी काले रंग का इस्तेमाल किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur

Recommended News

Related News