ग्लोबली लॉन्च हुई MG Cyberster Convertible इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार, जानें गाड़ी की खासियत

punjabkesari.in Monday, Nov 20, 2023 - 05:05 PM (IST)

ऑटो डेस्क. MG Motors ने ग्लोबली अपनी Cyberster Convertible इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे तीन वेरिएंट में पेश किया है, जिसमें Glamour Edition RWD 501, Style Edition RWD 580 और Pioneer Edition AWD 520 शामिल है। हालांकि यह कार भारत में कब लॅान्च होगी, अभी इसके बारे में जानकारी सामने नहीं आई है।


कीमत

PunjabKesari
MG Cyberster इलेक्ट्रिक कार के Glamour Edition RWD 501 की कीमत 319,900 चीनी युआन (लगभग 36,95,207 रुपये) है। Style Edition RWD 580 की कीमत 339,800 चीनी युआन (लगभग 39 लाख) है। वहीं MG Cyberster के Pioneer Edition AWD 520 की कीमत 315,800 चीनी युआन (लगभग 41.5 लाख) है।


पावरट्रेन

PunjabKesari
Glamour Edition RWD 501 वेरिएंट में 64kWh की बैटरी दी गई है, जो सिंगल मोटर के साथ 310bhp की पावर और 475Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। यह एक बार फुल चार्ज करने पर 501 किलोमीटर की रेंज देती है। Style Edition RWD 580 वेरिएंट में 77 kWh की बड़ी बैटरी है, जो सिंगल मोटर RWD सेटअप के साथ आती है। ये वेरिएंट 4.9 सेकंड में 100 की रफ्तार पकड़ सकता है। वहीं Pioneer Edition AWD 520 वेरिएंट में भी 77 kWh बैटरी है, लेकिन इसमें दो मोटर दी गई है, जो 536 bhp की पावर और 725 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। ये गाड़ी 502 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News