दिसंबर में भारत में लॉन्च हो सकती है Mercedes-Benz GLB

punjabkesari.in Saturday, Oct 22, 2022 - 12:54 PM (IST)

ऑटो डेस्क: मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मर्सिडीज-बेंज दिसंबर में भारत में GLB एसयूवी को लॉन्च कर सकती है। इस एसयूवी को मैक्सिको से CBU के रूप में आयात किया जाएगा। जिसके चलते इसकी कीमत 65  से 70 लाख के बीच की हो सकती है।

Mercedes-Benz GLB एक 7-सीटर SUV है। इसे ग्लोबल मार्केट में 2019 में पेश किया गया था। GLB के अलावा Mercedes GLS भी 7-सीटर में अवेलेबल है। लेकिन GLS की तुलना में इसकी लंबाई 4,744 मिमी है और इसका व्हीलबेस 2,892 मिमी है।

इंटीरियर की बात करें तो इसमें एक समान डैशबोर्ड, डुअल-स्क्रीन सेटअप, सर्कुलर एयर-कॉन वेंट्स, पैनोरमिक सनरूफ, एंबियंट लाइटिंग और वॉयस कमांड जैसे को शामिल मिलते हैं। वही इंजन को लेकर कहा जा रहा है कि भारत में GLB को पेट्रोल और डीजल इंजन के ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है, जिसमें 4Matic फोर-व्हील ड्राइव सिस्टम उच्च ट्रिम्स पर पेश किया जा सकता है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News