2.55 करोड़ रूपए की कीमत पर लॉन्च हुई मर्सिडीज बेंज जी-क्लास 400 डी
punjabkesari.in Thursday, Jun 08, 2023 - 03:43 PM (IST)

ऑटो डेस्क: मर्सिडीज बेंज ने भारत में डीजल जी-क्लास को फिर से लॉन्च किया है। यह डीजल एसयूवी 2 वैरिएंट- एएमजी लाइन और एडवेंचर एडिशन में उपलब्ध करवाई गई है। इन दोनों की कीमत 2.55 करोड़ है। कंपनी ने इसके लिए बुकिंग शुरू कर दी है। इसका बुकिंग टोकन अमाउंट 1.5 लाख रुपए है। इसकी डिलीवरी 2023 की चौथी तिमाही से शुरू होगी। SUV को भारत में 2019 में भी लॉन्च किया गया था, हालांकि कुछ महीने पहले चुपचाप बंद कर दिया गया था।
G400d में 3.0-लीटर इन-लाइन छह-सिलेंडर डीजल इंजन दिया है, जो 286 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है। इंजन 326 बीएचपी पावर और 700 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है, जो पुराने 350डी के 282 बीएचपी की पावर और 600 एनएम के टॉर्क से ज़्यादा जेनरेट करती है और इसे 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। मर्सिडीज के 4मैटिक फोर-व्हील ड्राइव सिस्टम के माध्यम से तीन लॉकिंग डिफरेंशियल और लो रेंज के साथ सभी चारों पहियों को ताकत भेजी जाती है। मर्सिडीज का कहना है कि जी 400डी में ऑफ-रोड ड्राइविंग के लिए एक अलग G मोड भी है।
G 400d भारतीय बाजार में लोकप्रिय लैंड रोवर डिफेंडर और टोयोटा लैंड क्रूजर 300 को टक्कर देना जारी रखेगी।