मारुति सुज़ुकी अपनी ऑटोमोटिक कार्स में पेश करने जा रही है ये खास फीचर

punjabkesari.in Tuesday, Jan 25, 2022 - 03:34 PM (IST)

xऑटो डेस्क: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki अब अपनी कार में नया ऑटोमेटिक गियरबाक्स का ऑप्शन पेश करने वाली है। यह ऑप्शन कंपनी अपने लाइनअप की बड़ी कार्स जैसे- Ertiga, XL6 और Brezza  में पेश करेगी। इस गियरबॉक्स की खास बात यह होगी कि नया ऑटोमैटिक गियरबॉक्स 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर होगा जोकि फिलहाल सुजुकी विटारा एसयूवी में मिलता है। वर्तमान समय में मारुति की अन्य कारों में 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ही दिया जा रहा है।

PunjabKesari

CAFE2 का भी करना होगा पालन-

इसके अलावा आपको बता दें कि अप्रैल 2022 से नए CAFE2 (कॉरपोरेट एवरेज फ्यूल इकोनॉमी) नियम लागू होने वाले हैं और जिनका पालन सभी कार कंपनियों को करना होगा। इस नियम के तहत कार कंपनियों को अपने लाइनअप की सभी कार्स में CO2 लेवल कम रखना होगा, जो फिलहाल 130 ग्राम प्रति किमी है, जिसे 113 ग्राम प्रति किमी के लेवल पर करना होगा, जो केवल इन गियरबॉक्स की मदद से ही संभव है। इसके अलावा नए गियरबॉक्स के आने से न केवल गाड़ी ज्यादा माइलेज देगी, बल्कि उत्सर्जन भी कम करेगी।

PunjabKesari

Ertiga से होगी शुरुआत-

कंपनी ने फिलहाल इस नए गियरबॉक्स की पेशकश किसी भी मॉडल में नहीं की है लेकिन अनुमान है कि इस साल मार्च में लॉन्च होने वाले अर्टिगा फेसलिफ्ट में शामिल किया जा सकता है। इसके बाद कंपनी इसके प्रीमियम नेक्सा वर्जन XL6 को भी मई या जून में नए गियरबॉक्स के साथ अपडेट कर सकती है।

PunjabKesari

Ciaz  और  S-Cross नहीं होंगी अपडेट-
वहीं कंपनी अभी अपनी प्रीमियम सेडान Ciaz और क्रॉसओवर S-Cross के फेस्लिफ्ट को लॉन्च नही करने वाली। लेकिन इन्हें इस नए गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है। मारुति सुजुकी इस साल कई मॉडल्स को अपडेट करने जा रही है। जिसमें सबसे ज़्यादा बदलाव Baleno में देखे जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Akash sikarwar

Recommended News

Related News