Maruti Suzuki Invicto की बिकीं 750 यूनिट्स, हासिल हुईं 10,000 से ज्यादा बुकिंग

punjabkesari.in Saturday, Aug 12, 2023 - 03:09 PM (IST)

ऑटो डेस्क. मारुति सुजुकी ने 5 जुलाई को Invicto को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। इस गाड़ी को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। कंपनी इस गाड़ी की डिलीवरी शुरू कर चुकी है। अब तक Maruti Suzuki Invicto की 750 यूनिट्स बिक चुकी हैं और इसको 10,000 से अधिक बुकिंग मिल चुकी है।


कीमत और वेरिएंट्स

PunjabKesari
Maruti Suzuki Invicto की कीमत 24.79 लाख रुपये से शुरू होकर 28.42 लाख रूपये तक जाती है। वहीं ये गाड़ी दो वेरिएंट- ज़ेटा+ और अल्फा+ में उपलब्ध है।


पावरट्रेन

PunjabKesari
Maruti Suzuki Invicto 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर इंजन के साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ एक मजबूत-हाइब्रिड इंजन द्वारा संचालित होगी। यह 184hp का उत्पादन करता है और इसे ई-सीवीटी से जोड़ा गया है। यह गाड़ी  9.5 सेकंड में 0-100kph की रफ्तार हासिल कर सकती है और 23.24kpl की फ्यूल एफिशेंयंसी प्राप्त होगी।  


फीचर्स

PunjabKesari
Invicto में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 10.1 इंच की टचस्क्रीन, 360-डिग्री कैमरा, रूफ एम्बिएंट लाइटिंग के साथ पैनोरमिक सनरूफ, पावर्ड ड्राइवर सीट, पावर्ड टेल गेट, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, हवादार फ्रंट सीटें और कपहोल्डर, 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर 6 एयरबैग, एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, स्थिरता नियंत्रण और हिल स्टार्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur

Related News