अप्रैल में लॉन्च हो सकती है Maruti Suzuki Fronx

punjabkesari.in Friday, Mar 17, 2023 - 01:15 PM (IST)

ऑटो डेस्क. मारुति सुजुकी ने अपनी fronx एसयूवी को ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया था। कंपनी ने इसकी बुकिंग 12 जनवरी को ही शुरू कर दी थी और इसकी 13,000 बुकिंग हो चुकी हैं। इस कार को नेक्सा डीलरशिप के माध्यम से बेचा जाएगा, जिससे बलेनो और एक्सएल6 जैसे मॉडल्स की बिक्री की जाती है। मारुति फ्रोंक्स को हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। कंपनी इसे अप्रैल में लॉन्च कर सकती है। इसे जिम्नी के साथ लाया जा सकता है।

PunjabKesari


इंजन

Fronx में दो इंजन ऑप्शन देखने को मिल सकते हैं। पहला 1.0 लीटर बूस्टरजेट टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और दूसरा 1.2 लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन है। 1.0 लीटर बूस्टरजेट टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 100hp की पावर और 147.6Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। 1.2 लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन 90hp की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा।

PunjabKesari


फीचर्स

Maruti Fronx में वायरलेस एप्पल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट के साथ 9 इंच की स्क्रीन, सुजुकी कनेक्ट, वॉयस कमांड, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, एचयूडी, 360 डिग्री कैमरा, ईएसपी, रियर एसी वेंट्स और 6 एयरबैग्स जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur

Recommended News

Related News