भारत में लॉन्च हुई Maruti Suzuki Fronx, कीमत सहित जानें पूरी डिटेल

punjabkesari.in Monday, Apr 24, 2023 - 02:24 PM (IST)

ऑटो डेस्क. Maruti Suzuki ने Fronx को जनवरी में ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया था। अब कंपनी ने इसे भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 7.46 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। वहीं इसके टॉप-स्पेक अल्फा टर्बो वेरिएंट की कीमत 13.13 लाख रुपये तक जाती है। कंपनी इस एसयूवी की बिक्री अपने प्रीमियम NEXA डीलरशिप से कर रही है। इसकी बुकिंग पहले ही शुरू की जा चुकी है।  


वेरिएंट्स और इंजन 

PunjabKesari
Maruti Suzuki Fronx को 5 वेरिएंट्स में उपलब्ध कराया गया है, जिसमें सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा+, ज़ेटा और अल्फा शामिल हैं। वहीं इसमें दो इंजन दिए गए हैं। पहला 1.2-लीटर पेट्रोल और दूसरा 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है। 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 90bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 100hp की पावर और 147Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल, ऑटोमेटिक और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स विकल्प दिए गए हैं। 


फीचर्स

PunjabKesari
Maruti Suzuki Fronx में एंड्राइड ऑटो, एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, आर्क्मिज सराउंड साउंड सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हेड्स अप डिस्प्ले, टर्न बाई टर्न नेविगेशन, 360-डिग्री व्यू कैमरा, वायरलेस चार्जर, सुजुकी कनेक्ट, 6 एयरबैग, स्टेबिलिटी कंट्रोल, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट, हिल होल्ड असिस्ट के साथ ईएसपी, रोल ओवर मिटिगेशन, ब्रेक असिस्ट, ईबीडी के साथ एबीएस, 3 पॉइंट सीटबेल्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 


डायमेंशन और मुकाबला

PunjabKesari
Maruti Suzuki Fronx की लंबाई 3995 मिमी, चौड़ाई 1765 मिमी, ऊंचाई 1550 मिमी और व्हीलबेस 2520 है। वहीं ये गाड़ी भारतीय मार्केट में  Renault Kiger, Nissan Magnite, Hyundai Venue, Mahindra XUV300 और Kia Sonet को टक्कर देगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur

Recommended News

Related News