Maruti Suzuki ने फिर दिया ग्राहकों को झटका, Ertiga और Ignis की कीमतों में भी किया इजाफा
punjabkesari.in Thursday, Apr 13, 2023 - 04:03 PM (IST)

ऑटो डेस्क. मारुति सुजुकी की कारों की भारतीय बाजार में काफी डिमांड है। हाल ही में कंपनी ने अपनी बेस्ट सेलिंग थ्री-रो MPV Ertiga और स्पोर्टी हैचबैक Ignis की कीमतें बढ़ा कर ग्राहकों को तगड़ा झटका दिया है। इसके पहले कंपनी ने छह मॉडल्स की कीमतों में बढ़ोतरी की थी। आइए जानते हैं इसके बारे में...
Maruti Suzuki Ertiga
Maruti Suzuki Ertiga में 15 हजार रुपये की बढ़ोतरी की गई है। अब इसकी नई शुरुआती कीमत 8.64 लाख रुपये हो गई है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 13.08 लाख रुपये हो गई है। पहले पिछले साल जुलाई में इसकी कीमत बढ़ाई गई थी और अब अप्रैल में इसकी कीमतों में बढ़ोतरी की गई है।
Maruti Suzuki Ignis
Maruti Suzuki Ignis की कीमत में 2 हजार रुपये की बढ़ोतरी की गई है। स्पोर्टी हैचबैक की कीमत अब 5.84 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होती है। वहीं इसके टॉप-एंड वर्जन की कीमत 8.30 लाख रुपये एक्स-शोरूम हो गई है।