इन 9 शहरों में लॉन्च से पहले मारुति ने शोकस की 5-डोर जिम्नी
punjabkesari.in Thursday, Mar 30, 2023 - 04:57 PM (IST)

ऑटो डेस्क: मारुति सुजुकी जिम्नी कंपनी का एक ऐसा प्रोडक्ट है, जो लॉन्च से पहले ही काफी पापुलर हो गया है। कंपनी ने लॉन्च से पहले ही 23,500 बुकिंग हासिल कर ली है। ऑफिशियल लॉन्च से पहले निर्माता ने मारुति सुजुकी जिम्नी को चुनिंदा नेक्सा आउटलेट्स पर एसयूवी को डिस्प्ले कर रही है।
हाल ही में मारुति सुजुकी के लिए एक डिस्प्ले शेड्यूल सामने आया है, जिसके अनुसार इसे 7 अप्रैल तक 9 भारतीय शहरों- मुंबई, दिल्ली-एनसीआर, अहमदाबाद, चंडीगढ़, मोहाली, लुधियाना, रायपुर, भुवनेश्वर और बेंगलुरु में शोकेस किया जाएगा। बता दें कि भारत बेचे जाने वाली जिम्नी 5-डोर के प्रोडक्शन का काम मारुति के गुरुग्राम प्लांट में होगा। इस प्लांट से कंपनी घरेलू मार्केट के लिए लगभग 7,000 यूनिट का प्रोडक्शन करने वाली है।
मारुति सुजुकी जिम्नी अनुमानित कीमत 12 लाख रुपये के आसपास की होगी और इसे मई 2023 में लॉन्च के लिए पेश किया जा सकता है।
<>