मार्च 2023 ओला इलेक्ट्रिक के लिए काफी खास, कंपनी ने सेल किए 27,000 यूनिट्स
punjabkesari.in Saturday, Apr 01, 2023 - 12:33 PM (IST)

ऑटो डेस्क: Ola Electric ने मार्च 2023 में हुई सेल्स के आंकड़े जारी किए हैं। जिसके अनुसार कंपनी इस महीने 27,000 यूनिट सेल करने में सक्षम हुई है। मार्च में स्कूटरों की सेल में बढ़ोती ने वित्तीय वर्ष 2022-23 को एक बढ़िया नोट के साथ समाप्त किया है।
ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ फाउंडर भाविश अग्रवाल ने कहा कि "FY23 इलेक्ट्रिक इंडस्ट्री को समर्पित है। ओला में, हम पैमाने, गति और गुणवत्ता मानकों को प्राथमिकता देने में दृढ़ रहे हैं, इन सभी ने बाजार में कंपनी की लगातार नेतृत्व की स्थिति में योगदान दिया है। जबकि पिछले साल ईवी की मुख्यधारा बनाने में सफल रहा है, अगले कुछ साल ईवी क्रांति को मानव स्तर पर ले जाएंगे, और ओला इस प्रतिमान बदलाव का नेतृत्व करने के लिए इस क्रांति में सबसे आगे होगी।"
सेल्स में बढ़ोतरी के अलावा दोपहिया वाहन निर्माता अपने 400 एक्सपीरियंस सेंटर्स के मौजूदा नेटवर्क में 50 और अनुभव केंद्र जोड़ने की योजना बना रहा है। कंपनी का दावा है कि उसके लगभग 90 प्रतिशत ग्राहक उसके किसी भी अनुभव केंद्र के 20 किमी के दायरे में रहते हैं।