Mahindra 15 अगस्त को Z121 Concept pickup Truck से उठाएगी पर्दा
punjabkesari.in Monday, Aug 14, 2023 - 10:19 PM (IST)

ऑटो डेस्क. Mahindra कल यानि 15 अगस्त को अपने Z121 Concept pickup Truck से पर्दा उठाएगी। कंपनी इस साल का कार्यक्रम दक्षिण अफ्रीका में आयोजित करेगी और इसमें भविष्य की कुछ योजनाओं का प्रदर्शन किया जाएगा। महिंद्रा इस इवेंट में कई नए प्रोडक्ट्स पेश करेगी। Z121 स्कॉर्पियो एन प्लेटफॉर्म पर बेस्ड एक ब्रांड न्यू पिकअप ट्रक होगा। हाल ही में कंपनी ने इस कॉन्सेप्ट का टीजर भी शेयर किया था।
पावरट्रेन
पिकअप ट्रक में महिंद्रा स्कॉर्पियो एन की तरह की दो इंजन ऑप्शन दिए जा सकते हैं। साथ ही इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प भी मिलेंगे। यह 4WD और 2WD ऑप्शन में भी आ सकता है।
फीचर्स
महिंद्रा स्कॉर्पियो एन पिकअप Z121 का व्हीलबेस लंबा हो सकता है। मौजूदा स्कॉर्पियो क्लासिक का व्हीलबेस 2.6 मीटर है। इसकी तुलना में भारत में गेटअवे के नाम से बेचे जाने वाले पिकअप वर्जन का व्हीलबेस 3 मीटर से थोड़ा ज्यादा है। साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया जैसे विदेशी मार्केट में इसे पिकअप के नाम से बेचा जाता है।