Mahindra जल्द लेकर आ सकती है सस्ती इलेक्ट्रिक कार eKUV100, कॉमेट ईवी और टाटा टिएगो ईवी को देगी टक्कर
punjabkesari.in Sunday, May 14, 2023 - 12:16 PM (IST)
ऑटो डेस्क. एमजी मोटर इंडिया ने अपनी सस्ती इलेक्ट्रिक कार कॉमेट ईवी को लॉन्च कर भारतीय बाजार में तहलका मचा दिया है। टाटा मोटर्स की टिएगो ईवी को भी काफी पसंद किया जा रहा है। अब महिंद्रा एंड महिंद्रा भी अपनी सस्ती इलेक्ट्रिक कार eKUV100 को लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने इस कार को ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया था। तब लोग इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
पावरट्रेन
रिपोर्ट्स के अनुसार, Mahindra eKUV100 में पावरफुल बैटरी लगी होगी, जिसकी सिंगल चार्ज पर बैटरी रेंज 200 किलोमीटर से ज्यादा की हो सकती है। इसमें 40 किलोवॉट का इलेक्ट्रिक मोटर हो सकता है, जो 40 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 120 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट कर सकेगा। इस कार को घर पर एसी चार्जर की मदद से 6 घंटे से ज्यादा समय में फुल चार्ज कर सकेंगे।
मिलेंगे कई बेहतरीन फीचर्स
ऑटो एक्सपो 2020 में महिंद्रा ईकेयूवी100 का जो प्रोटोटाइप दिखा था, जो देखने में काफी जबरदस्त था। इसमें बड़ी स्क्रीन और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी सहित कई फीचर्स देखने को मिलेंगे। ये फीचर्स के मामले में टाटा टिएगो ईवी से बेहतर हो सकती है।