Mahindra ने Bolero Neo की कीमत में एक बार फिर किया इजाफा, जानें कितनी हुई बढ़ोतरी
punjabkesari.in Friday, Oct 13, 2023 - 12:21 PM (IST)

ऑटो डेस्क. महिंद्रा एंड महिंद्रा ने एक बार फिर अपनी Bolero Neo की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है। इस बार कीमत में मामूली वृद्धि की है। यह कार चार वेरिएंट्स - N4, N8, N10 और N10 (O) में उपलब्ध है। इसके N4 मैनुअल वेरिएंट में 1,500 रुपये, N8 मैनुअल वेरिएंट में 1,505 रुपये, N10 मैनुअल और N10 (O) मैनुअल वेरिएंट में 1,499 रुपये का इजाफा किया गया है। अब इस गाड़ी की नई कीमत 9.64 लाख रुपये से शुरू होकर 12.15 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक जाती है।
पावरट्रेन
Mahindra Bolero Neo में 1.5 लीटर, टर्बो डीजल इंजन दिया गया है, जो 100hp की पावर और 160Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यह गाड़ी 17 किमी/लीटर का माइलेज प्रदान करती है और इसकी टॉप स्पीड 125 किमी/घंटा है।