13.99 लाख रुपये की कीमत पर Mahindra ने लॉन्च की Bolero Neo+ Ambulance
punjabkesari.in Wednesday, Sep 20, 2023 - 05:16 PM (IST)

ऑटो डेस्क. Mahindra ने अपनी Bolero Neo+ Ambulance को भारतीय बाजार में उतार दिया है। इस गाड़ी की कीमत 13.99 लाख रुपये है। हालांकि सरकारी ई-मार्केटप्लेस (GeM) के लिए यह कीमत 12.31 लाख रूपए है। यह एंबुलेंस बोलेरो नियो वाले प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। यह गाड़ी बड़े शहरों, छोटे शहरों और उपनगरीय स्थान में खरीदारों को पसंद आएगी।
पावरट्रेन
Mahindra Bolero Neo+ Ambulance में 2.2 लीटर mHawk इंजन दिया गया है, जो 120 एचपी की मैक्सिमम पावर और 280 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता हैं। बोलेरो नियो प्लस एंबुलेंस में रियर व्हील ड्राइव कॉन्फिगरेशन दिया गया है।
खास मेडिकल उपकरण
महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस एंबुलेंस में काफी कुछ खास उपकरण दिए गए हैं। इसमें AIS:125 (Part 1) नॉर्म्स का ध्यान रखते हुए सिंगल-पर्सन ऑपरेबल स्ट्रेचर मैकेनिजम, ऑक्सीजन सिलिंडर की व्यवस्था, वॉशबेसिन, इमरजेंसी में बेहतर कम्यूनिकेशन की सुविधा, एसी केबिन और D+4 सीटिंग की व्यवस्था है।
महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड में ऑटोमोटिव सेक्टर के सीईओ नलिनकांत गोलागुंटा का कहना है कि बोलेरो नियो प्लस एंबुलेंस लॉन्च के साथ ही हम नेशन बिल्डिंग से जुड़े कमिटमेंट को और ज्यादा मजबूत कर रहे हैं। पुलिस, आर्मी और पैरामिलिट्री फोर्सेस के साथ ही फॉरेस्ट्री, फायर फाइटिंग, इरिगेशन के बाद अब एंबुलेस के रूप में लोक कल्याण से जुड़े काम में बोलेरो की उपयोगिता दिख रही है। हेल्थकेयर सर्विस में अब हमारी एसयूवी शहरों से लेकर गांवों तक काम करेगी।