13 अप्रैल को लॉन्च होगी लैम्बोर्गिनी ऊरस एस
punjabkesari.in Thursday, Mar 23, 2023 - 06:08 PM (IST)

ऑटो डेस्क: लैम्बोर्गिनी 13 अप्रैल को भारत में Urus S लॉन्च करने वाली है। यह Urus का अपडेटेड वर्जन होगा, जिसे Urus Performante के नीचे प्लेस किया जाएगा। अपडेटेड मॉडल के चलते इसमें कुछ कॉस्मैटिक बदलाव भी दिए जाएंगे।
Urus S के फ्रंट में हेक्सागोनल एयर वेंट्स दिए गए हैं। वही इसका इंटीरियर स्पोर्टियर लुक में पेश किया गया है, जिसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ बड़ा सेंटर कंसोल दिया गया है। पावर के लिए Urus S में 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन दिया जाएगा, जो 657 बीएचपी की पावर और 850 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम से जोड़ा गया है।
लैम्बोर्गिनी का दावा है कि उरुस एस से 3.5 सेकंड में 0-100 किमी/घंटे की स्पीड हासिल की जा सकती है और इसकी टॉप स्पीड 305 किमी/घंटे की होगी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

शिमला पहुंचे राहुल गांधी, छराबड़ा में बहन प्रियंका के आशियाने में करेंगे स्टे

सेवादल कांग्रेस की रीढ़, दिया जाएगा पूरा मान-सम्मान : प्रतिभा सिंह

उत्तराखंड पहुंचे BJP के राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री सतीश, पदाधिकारियों सहित संगठनात्मक गतिविधियों पर की चर्चा

Rohtas News: खेत में टूटकर गिरा हुआ था बिजली का तार, करंट की चपेट में आने से दंपति की मौत