Komaki ने लॉन्च किया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर LY Pro, 1,37,500 रुपये है कीमत

punjabkesari.in Tuesday, Mar 14, 2023 - 11:08 AM (IST)

ऑटो डेस्क. इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी Komaki ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर LY Pro को भारतीय बाजार में उतार दिया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1,37,500 रुपये एक्स शोरूम है। इसमें 62V32AH की डुअल बैटरी है, जिसे निकाल कर चार्ज किया जा सकता है। Komaki LY Pro की बैटरी को 4 घंटे 55 मिनट के भीतर 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।


फीचर्स और मोड्स

PunjabKesari
Komaki LY Pro में टीएफटी स्क्रीन ऑनबोर्ड नेविगेशन, साउंड सिस्टम, ब्लूटूथ, कॉलिंग विकल्प और अन्य रेडी-टू-राइड जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें तीन गियर मोड - ईको, स्पोर्ट्स और टर्बो दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें एलईडी फ्रंट विंकर्स, 3000 वॉट का हब मोटर/38 एएमपी कंट्रोलर, पार्किंग असिस्ट, क्रूज कंट्रोल और रिवर्स असिस्ट दिया गया है। Komaki LY Pro की टॉप स्पीड 58-62 किमी/घंटा है।

PunjabKesari
कोमाकी इलेक्ट्रिक डिवीजन के निदेशक गुंजन मल्होत्रा ​​ने कहा- "हम उच्च गुणवत्ता, उच्च प्रदर्शन, सुरक्षित, मजबूत डिजाइन, कम रखरखाव और लंबे चलने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटरों का निर्माण कर रहे हैं। इलेक्ट्रिक वाहनों की हमारी श्रृंखला में कोमाकी एलवाई प्रो अतिरिक्त इंटरनल कम्बशन इंजन (आईसीई) संचालित वाहनों को बदलकर सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए देश की मदद करेगा।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur

Related News