जानिए सेल के मामले में होंडा के लिए कैसा रहा अप्रैल 2023
punjabkesari.in Wednesday, May 03, 2023 - 10:49 AM (IST)

ऑटो डेस्क: Honda cars India ने अप्रैल 2023 के लिए सेल्स रिर्पोट पेश की है। बीते महीने कंपनी ने घरेलू बाज़ार में 5, 313 वाहनों की बिक्री की है। हालांकि निर्माता द्वारा होंडा सिटी और अमेज के लिए 32 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है। वहीं 2022 की तुलना में एक्सपोर्ट में मामूली ग्रोथ के साथ 2042 यूनिट निर्यात किए थे। मासिक आधार पर होंडा ने मार्च के कंपेरिज़न में अप्रैल में 20.61% की गिरावट दर्ज की ।
जानकारी के लिए बता दें कि होंडा इस साल फेस्टिव सीज़न में नई कॉम्पेक्ट एसयूवी को लॉन्च करने वाली है। उम्मीद है कि ये हुंडई क्रेटा को टक्कर देगी।