2023 में किआ लॉन्च करेगी 2 नए मॉडल्स, हुंडई क्रेटा और फॉक्सवैगन टाइगुन से होगा मुकाबला

punjabkesari.in Tuesday, Sep 27, 2022 - 03:10 PM (IST)

ऑटो डेस्क: कोरियाई कार निर्माता Kia बहुत ही कम समय में भारतीय बाजार में अपनी अलग पहचान बनाने में सफल हुई है। कंपनी के भारतीय लाइनअप में मौजूद Seltos और Sonet, 2 ऐसे मॉडल हैं, जिन्हें ग्राहकों द्वारा खूब पसंद किया जाता है। लगातार बढ़ती हुई इस लोकप्रियता को देखते हुए कंपनी 2023 में देश में 2 नए मॉडल्स लॉन्च कर सकती है। ऐसा कहा जा रहा है कि ये दो मॉडल्स न्यू जेनरेशन Carnival और Kia seltos facelift हो सकते हैं। 

2023 Kia Seltos Facelift Rear

Kia ने शुरू की Seltos Facelift की टेस्टिंग-  

जानकारी के लिए बता दें कि किआ ने अपनी अपकमिंग seltos facelift की टेस्टिंग शुरू कर दी है। टेस्टिंग के दौरान इसके बारे में  कुछ जानकारी सामने आई थी । जिसमें यह देखा गया है कि इसे बिल्कुल नए लुक में डिजाइन किया गया है। इसके अलावा इंटीरियर भी कई सारे फीचर्स से लैस होगा। और इसमें नए अलाय व्हील्स दिए जाएंगे।

पावरट्रेन ऑप्शन-

पावरट्रेन को लेकर संभावना जताई जा रही है seltos facelift को 1.5 लीटर पेट्रोल, 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है। जबकि कार्निवल को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें 2.2 लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा, जो 200bhp की पावर और 440Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। कंपनी ने फिलहाल इनकी लॉन्च डेट के बारे में खुलासा नही किया है, लेकिन ऐसा अनुमान है कि  2023 Auto Expo में पेश किया जा सकता है। 

इन गाड़ियो से होगा मुकाबला-

मार्केट में लॉन्च होने के बाद इन दोनो गाड़ियों का मुकाबला Hyundai Creta, Volkawagen Taigun, Skoda Kushaq, Toyota Urban Cruiser hyryder और नई Grand Vitara जैसे मॉडल्स से होगा।

<>


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News