भारत में अप्रैल में लॉन्च हो सकती है kia seltos facelift
punjabkesari.in Thursday, Jan 19, 2023 - 11:25 AM (IST)

ऑटो डेस्क. किआ मोटर ने ऑटो एक्सपो में Kia Concept EV9 और KA4 MPV को पेश किया। अब kia seltos facelift के लॉन्च होने की भी बात कही जा रही है। ये गाड़ी अमेरिका और दक्षिण कोरिया में पहले से ही ब्रिकी के लिए उपलब्ध है। इसे भारत में अप्रैल 2023 में लॉन्च किया जा सकता है।
इंजन
kia seltos facelift में 1.5-लीटर चार-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जो 158 बीएचपी की पावर और 260 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगी। इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स देखने को मिल सकता है।
फीचर्स
kia seltos facelift में 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, फॉरवर्ड कोलिशन-एवॉयडेंस सिस्टम, ब्लाइंड स्पॉट कोलिजन-एवॉयडेंस असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन और ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।