किआ मोटर्स 2025 में लॉन्च कर सकती है नई इलेक्ट्रिक कार
punjabkesari.in Saturday, Dec 16, 2023 - 03:13 PM (IST)
ऑटो डेस्क. किआ मोटर्स भारत में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार लाने के बारे में विचार कर रही है। यह इलेक्ट्रिक कार AY कोडनेम के साथ 2025 में लॉन्च हो सकती है। इस इलेक्ट्रिक कार का मुकाबला टाटा नेक्सन EV से होगा।
लुक और कीमत
रिपोर्ट्स के अनुसार, किआ AY टॉल-बॉय लुक के साथ आएगी, जो किआ सोनेट और किआ सेल्टोस की तुलना में अधिक मजबूत SUV होगी। यह सिंगल चार्ज में नेक्सन EV की 465 किलोमीटर की तुलना में 500 किलोमीटर के आस-पास की रेंज प्रदान करेगी। वहीं कीमत की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 15 लाख रुपये एक्स-शोरूम के आस-पास होनी चाहिए। रिपोर्ट से पता चला है कि बाद में AY एक ICE पावरट्रेन के साथ भी आएगी।
नए अवतार में आई किआ सोनेट फेसलिफ्ट
किआ ने हाल ही में भारत में किआ सोनेट फेसलिफ्ट से पर्दा उठाया है। इसके लिए बुकिंग 20 दिसंबर को खुलेगी। इस गाड़ी कीमत अगले साल जनवरी में घोषित होगी।