iMT डीज़ल इंजन के साथ जल्द ही लॉन्च होगी kia Carens

punjabkesari.in Tuesday, Mar 07, 2023 - 03:29 PM (IST)

ऑटो डेस्क: Kia बहुत जल्द भारतीय बाज़ार में Carens को डीजल iMT पावरट्रेन के साथ लॉन्च करने वाली है। इसके अलावा और कार निर्माता नए बेस वेरिएंट को पेश करने पर भी काम कर रही है। इस नए ट्रिम को Carens लाइन-अप में प्रीमियम ट्रिम के नीचे प्लेस किया जाएगा।

PunjabKesari

वर्तमान में किआ कॉरेंस 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ अवेलेबल है। इसके अलावा 1 अप्रैल, 2023 से रियल ड्राइविंग एमिशन नॉर्म्स के अनुसार अपडेट देखने को मिलेंगे। अन्य अपडेट्स में  Kia बेस 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन को भी अपडेट किया जाएगा। 

PunjabKesari

कंपनी ने अपने फ्यूचर प्लान को लेकर हाल ही में घोषणा की थी कि वह 2025 तक दो स्थानीय रूप से निर्मित ईवी लाने के लिए 2,000 करोड़ रुपये का इंवेस्टमेंट करेगी। साथ ही यह भी बता दें कि किआ द्वारा जल्द ही भारत में केए4 एमपीवी और सेल्टोस फेसलिफ्ट को लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Recommended News

Related News