जॉन अब्राहम ने बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर दौड़ाई BMW M1000 RR बाइक, सामने आई तस्वीरें

punjabkesari.in Thursday, Sep 28, 2023 - 04:07 PM (IST)

ऑटो डेस्क: जॉन अब्राहम बॉलीवुड के एक लोकप्रिय अभिनेता हैं। कहा जाता है कि वे उन अभिनेताओं में से हैं, जिन्होने मोटरसाइकिल को काफी पॉपुलर किया है। उनके पास गाड़ियों के अलावा सुपरबाइक्स का क्लेक्शन भी मौजूद हैं।

PunjabKesari

हाल ही में जॉन को भारत में हुई मोटोजीपी रेस 2023 में बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर बाइक चलाते हुए देखा गया है। इसके ऑनलाइन वीडियो सामने आए हैं। इसी के साथ बीएमडब्ल्यू मोटरराड इंडिया ने बाइक के साथ जॉन अब्राहम की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “भारत में पहली बार मोटोजीपी एक पूर्ण रोमांचकारी सवारी थी! इस अविस्मरणीय घटना की अविश्वसनीय सफलता से हमारे दिल अब भी धड़क रहे हैं। बीएमडब्ल्यू ग्रुप में, हमें इस रोमांचक यात्रा में भूमिका निभाने पर बहुत गर्व है। हमारे शक्तिशाली बीएमडब्ल्यू एम2 और बीएमडब्ल्यू एम1000 आरआर ने ट्रैक पर प्रत्येक सवार की सुरक्षा और उत्साह सुनिश्चित करते हुए सुरक्षा वाहनों के रूप में अग्रणी भूमिका निभाई। लेकिन वह सब नहीं है! हमें ऑटोमोबाइल प्रेमी @thejohnbraham के पार्टी में शामिल होने और BMW M1000 RR पर कुछ लुभावनी सैर करने का सम्मान मिला। नज़र रखना।"

PunjabKesari

जॉन अब्राहम ने MotoGP  में M1000 RR  चलाई थी। भारत में इसकी कीमत लगभग 55 लाख रुपए है। सेफ्टी के लिए इस बाइक में मामूली बदलाव किए गए हैं। इसमें 999-सीसी, इनलाइन 4-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 212 बीएचपी और 113 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करता है। मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 314 किमी/घंटा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News