Hyundai अगले साल लॉन्च करेगी Creta और Alcazar का फेसलिफ्ट वर्जन

punjabkesari.in Saturday, Dec 02, 2023 - 12:01 PM (IST)

ऑटो डेस्क. दक्षिण कोरियाई कंपनी Hyundai अपनी दो मिड साइज एसयूवी Creta facelift और Alcazar facelift को अगले साल लॉन्च कर सकती है। इन दोनों गाड़ियों की भारत में टेस्टिंग जारी है और इनके कई स्पाई शॉट्स भी सामने आए हैं। चलिए जानते हैं इन अपकमिंग SUVs के बारे में...


Hyundai Creta Facelift

PunjabKesari
Hyundai Creta Facelift के डिजाइन में काफी बदलाव देखने को मिल सकते हैं।  इसमें आकर्षक डुअल-टोन अलॉय व्हील, एलईडी हेडलैंप, डीआरएल और एक नई ग्रिल मिलने की उम्मीद है। वहीं इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स (ADAS) सूट और 360-डिग्री कैमरा जैसी अतिरिक्त सुविधाएं भी मिलेंगी। पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा पावरट्रेन की बात करें तो इसमें - 1.5-लीटर एनए पेट्रोल इंजन, 1.5-लीटर टर्बो-डीजल इंजन और 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन को मौजूदा गियरबॉक्स के साथ दिए जा सकते हैं।


Hyundai Alcazar facelift

PunjabKesari
Hyundai Alcazar Facelift भी कई अपडेट्स के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकती हैं। इसके स्पाई शॉट्स से पता चलता है कि इसमें क्रेटा फेसलिफ्ट से लिए गए डिजाइन को शामिल किया गया है। इस गाड़ी में नई कलर स्कीम मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा नई Alcazar में ADAS जैसे संभावित फीचर मिलने वाले हैं। वहीं पावरट्रेन की बात करें तो इसमें मौजूदा मॉडल के समान 160 बीएचपी, 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन, और क्रेटा से लिया गया 115 बीएचपी, 1.5-लीटर टर्बो-डीज़ल इंजन दिए जाएंगे। यह एसयूवी 6- और 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News