जून में Honda Elevate करेगी डेब्यू, होगा हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टॉस से होगा मुकाबला

punjabkesari.in Monday, May 01, 2023 - 03:28 PM (IST)

ऑटो डेस्क: Honda पिछले काफी समय से मार्केट में अपनी पहली सब कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। अनुमान है कि निर्माता की ये कार अगले महीने यह डेब्यू करेगी। कंपनी इस कार को हुंडई क्रेटा, किआ सेलटॉस, मारुति सुज़ुकी ग्रैंड विटारा और टोयोटा अर्बन क्रूज़र के मुकाबले उतारेगी।

PunjabKesari

होंडा की इस अपकमिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी को टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। जानकारी के अनुसार सिटी के समान प्लेटफार्म पर डेवलप किया जाएगा। बता दें कि इस अपकमिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी को 2021 में Elevate नाम से रजिस्टर करवाया था।

होंडा ने कुछ समय पहले स्केच इमेज जारी की थी। इमेज में यह देखा जा सकता है कि शार्प एलईडी हेडलाइट, बड़ी ग्रिल, मस्कुलर फेस, मल्टी स्पोक अलॉय व्हील्स दिए जाएंगे। हुड के तहत 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। यह इंजन 120 बीएचपी की पावर देता है। सेफ्टी को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें एडीएस फीचर शामिल किया जा सकता है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News