हैदराबाद की महिला ने ली Lotus Eletre इलेक्ट्रिक कार की पहली डिलीवरी, करोड़ों में है गाड़ी की कीमत
punjabkesari.in Monday, Jan 22, 2024 - 03:43 PM (IST)

ऑटो डेस्क. लग्जरी ब्रिटिश स्पोर्ट्स कार कंपनी लोटस ने Eletre इलेक्ट्रिक कार के साथ पिछले साल भारत में एंट्री की थी। इसकी शुरुआती कीमत 2.55 करोड़ रुपए एक्स शोरुम के मालिक को मुनाफा हुआ है। यह गाड़ी तीन वेरिएंट- Lotus Eletre, Lotus Eletre S और Lotus Eletre R में उपलब्ध है। वहीं Lotus Eletre S की कीमत 2.75 करोड़ रुपए और Lotus Eletre R की कीमत 2.99 करोड़ रुपए एक्स शोरुम है। रिपोर्ट के अनुसार, हैदराबाद की एक महिला ने Lotus Eletre की पहली डिलीवरी ली है। कार के साथ महिला की तस्वीरें भी सामने आईं हैं।
फीचर्स
इस इलेक्ट्रिक कार में वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग, सीट एडजस्ट की सुविधा, 4-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 15.1-इंच का फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, डिजिटल ड्राइवर का डिस्प्ले और यात्रियों के लिए तीसरा डिस्प्ले मिलता है। यह डिस्पले एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है। इस कार में लेवल-2 ADAS तकनीक भी दी गई है।
पावरट्रेन
Lotus Eletre में 2 पावरट्रेन दिए गए है और तीनों वेरिएंट में ड्यूल मोटर सेटअप के साथ समान 12kWh क्षमता का बैटरी पैक मिलता है। इस इलेक्ट्रिक कार की बैटरी एक बार चार्ज करने पर 600 किलोमीटर की रेंज देती है। यह 4.5 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी टॅाप स्पीड 258 किमी/घंटा है।