5.1 करोड़ रुपये की कीमत पर लॉन्च हुई हाइब्रिड सुपरकार Artura

punjabkesari.in Friday, May 26, 2023 - 03:46 PM (IST)

ऑटो डेस्क:  McLaren Automotive ने इंडियन मार्केट में नई हाइब्रिड सुपरकार Artura को लॉन्च कर दिया है। McLaren Artura को 5.1 करोड़ रुपये की कीमत पर उतारा गया है। यह निर्माता की पहली सीरीज-प्रोडक्शन हाई-परफॉर्मेंस हाइब्रिड सुपरकार है। जानते हैं क्या कुछ मिलेगा इस कार में-

PunjabKesari
इस हाइब्रिड सुपरकार में ऑल-न्यू ट्विन-टर्बोचार्ज्ड 3.0-लीटर V6 पेट्रोल इंजन के साथ हाइब्रिड असिस्टेंस भी दिया है। यह  671 बीएचपी की पावर और 720 एनएम का कंबाइंड पावर आउटपुट जेनरेट करता है। इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा है। McLaren Artura कार सिर्फ 3 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। वहीं 0 से 200 किमी प्रति घंटे की रफ्तार 8.3 सेकंड में हासिल कर सकती है।

PunjabKesari
McLaren Artura में 4 ड्राइविंग मोड्स - ई-मोड, कम्फर्ट, स्पोर्ट और ट्रैक दिए हैं। इस सुपरकार में ई-मोटर के लिए 7.4 kWh बैटरी पैक दिया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Recommended News

Related News