2030 तक देश में 5 एसयूवीस लॉन्च करेगी होंडा

punjabkesari.in Tuesday, Jun 06, 2023 - 06:19 PM (IST)

ऑटो डेस्क: होंडा ने भारतीय बाज़ार में एलीवेट को मार्केट में अनवील कर दिया है। इसके अलावा कंपनी ने बताया है कि वे 2030 तक देश में 5 एसयूवीस लॉन्च करने वाली है,जिसमें से एलिवेट पहले एसयूवी थी। एलिवेट की बुकिंग अगले महीने शुरू होगी। वहीं इसे त्योहारी सीजन के आस-पास लॉन्च किया जाएगा।

होंडा कार्स इंडिया के प्रेसिडेंट और सीईओ तकुया त्सुमुरा ने कहा, "हमने भारत के लिए एक बहुत मजबूत उत्पाद रणनीति की योजना बनाई है। हम 2030 तक पांच एसयूवी बनाने की योजना बना रहे हैं। जबकि भारत एलिवेट के लिए एक प्रमुख बाजार होगा, यह एक महत्वपूर्ण भी होगा। भविष्य में मॉडल के लिए निर्यात हब। होंडा कार्स इंडिया की अगले तीन वर्षों में एलिवेट के इलेक्ट्रिक संस्करण को बाजार में लाने की भी योजना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Recommended News

Related News