होंडा ने शुरू की नई CB300 F को डिस्पैच करने की प्रक्रिया

punjabkesari.in Monday, Aug 22, 2022 - 05:53 PM (IST)

ऑटो डेस्क: Honda motorcycle and Scooter India ने सोमवार को घोषणा की है कि कंपनी ने अपनी नई CB300F को ऑल इंडिया में डिस्पैच करने का काम शुरू कर दिया है। होंडा  मोटरसाइकिल ने कुछ समय पहले ही भारत में नई CB300F को 2 वेरिएंट्स- deluxe और  deluxe pro में लॉन्च किया था। जिसकी शुरूआती कीमत 2.25 लाख रुपए रखी गई है। इसके अलावा यह बाइक 3 कलर ऑप्शन में अवेलेबल है। इसमें 293 सीसी इंजन दिया गया है। जो 24.2hp की पावर पर 7,500 rpm और 25.6 nm पर 5,500 rpm का टॉर्क जेनरेट कर सकती है। इसके अलावा इसमें 6-स्पीड गियरबाक्स भी दिया गया है।

All-New Honda CB300F Launched at Rs 2.25 Lakh

फीचर्स की बात करें तो इसमें LED डिसप्ले दी गई है,जिस पर फ्यूल इकॉनामी,गियर पोज़िशन जैसी प्रत्येक ज़रूरी जानकारी दिखाई देती है। इसी के आपको इसमें hazard लाइट्स, USB पोर्टल, C-टाइप चार्जिंग की सुविधा
भी दी गई है। राइवल्स की बात करें तो इसका मुकाबला Suzuki Gixxer250 और KTM DUKE 250 से है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Akash sikarwar

Related News