25% की कमी के साथ होंडा ने जनवरी मे किए इतने यूनिट सेल

punjabkesari.in Thursday, Feb 02, 2023 - 01:02 PM (IST)

ऑटो डेस्क: Maruti के बाद होंडा ने भी जनवरी 2023 के लिए सेल के आंकड़े जारी कर दिए हैं। कंपनी ने बताया कि उन्होंने पिछले महीने देश में 7,821 यूनिट बेचे हैं। जबकि जनवरी 2022 में हुई बिक्री की तुलना में 25% की कमीं देखी गई है।   

PunjabKesari

बिक्री को देखते हुए Yuichi Murata, marketing and sales,Honda Cars India Ltd ने कहा कि “जनवरी 2023 की मात्रा हमारी अपेक्षाओं के अनुरूप थी क्योंकि हम आरडीई शासन के तहत आने वाले नए उत्सर्जन मानदंडों के लिए अपने लाइनअप के निर्बाध परिवर्तन पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। हम 2023 में अपने प्रदर्शन को लेकर आशावादी हैं, जो ऑटोमोटिव क्षेत्र में ग्राहकों की मजबूत मांग से प्रेरित है”

जानकारी के लिए बता दें कि कार निर्माता ने अमेज़ के डीज़ल वेरिएंट की बिक्री पर रोक लगा दी है, जबकि WR-V, Jazz, Fourth generation City Diesel की बिक्री मार्च 2023 से बंद करने वाली है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Recommended News

Related News