इस महीने मारुति की गाड़ियों पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट

punjabkesari.in Saturday, May 06, 2023 - 12:52 PM (IST)

ऑटो डेस्क: मारुति सुजुकी अपने एरिना लाइनअप के कुछ मॉडल्स पर 61,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। इस लिस्ट में  वैगनआर, ऑल्टो 800, ऑल्टो के10, स्विफ्ट, डिजायर, सेलेरियो, एस-प्रेसो और ईको जैसे मॉडल्स शामिल हैं। डिटेल में जानते हैं कि कौन से मॉडल पर कितना डिस्काउंट दिया जा रहा है।   

PunjabKesari

मारुति सुजुकी वैगन आर-

वैगन आर के एलएक्सआई और वीएक्सआई वेरिएंट पर 61,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। इसमें 35,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 6,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है। WagonR के अन्य पेट्रोल-संचालित मैनुअल वेरिएंट के साथ ZXi और ZXi+ पर 56,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं CNG LXi और VXi वेरिएंट पर 53,100 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है जिसमें 31,000 रुपये का कैश डिस्काउंट शामिल है।

PunjabKesari

मारुति सुजुकी ऑल्टो K10-

सबसे ज्यादा सेल होने वाली Maruti Alto K10 पर भी भारी डिस्काउंट मिल रहा है।  इसके पेट्रोल मैनुअल STD, LXi, VXi, और VXi+ पर 35,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 7,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। Alto K10 VXi सीएनजी पर भी कुल 48,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

PunjabKesari

मारुति सुजुकी एस-प्रेसो-

एस-प्रेसो के मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट पर 56,000 रुपये की बचत की जा सकती है। इसमें 35,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 6,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है। वही एस-प्रेसो के पेट्रोल ऑटोमेटिक वेरिएंट पर 21000 रुपए की बचत की जा सकती है, जबकि सीएनजी-संचालित एस-प्रेसो को 53,000 रुपये की छूट के साथ पेश किया गया है।

मारुति सुजुकी स्विफ्ट-

मैनुअल मारुति सुजुकी स्विफ्ट पेट्रोल LXi पर 47,000 रुपये, VXi, ZXi और ZXi+ वेरिएंट पर 52,000 रुपये की छूट दी जा रही है। ऑटोमैटिक पेट्रोल VXi, ZXi और ZXi+ वेरिएंट पर 52,000 रुपये बचाए जा सकते हैं। CNG  मॉडल के VXi और ZXi वेरिएंट पर 19,100 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसमें 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 4,100 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।

PunjabKesari

मारुति सुजुकी सेलेरियो-

मैनुअल मारुति सुजुकी सेलेरियो LXi, VXi, ZXi, और ZXi + वेरिएंट पर 30,000 रुपये का कैशबैक, 6,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। ऑटोमैटिक सेलेरियो VXi, ZXi और ZXi+ वेरिएंट्स पर कम, 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट मिलता है। सेलेरियो सीएनजी पर 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 3,100 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस प्राप्त किया जा सकता है।

मारुति सुजुकी डिजायर-

मारुति सुजुकी डिजायर मैनुअल और ऑटोमैटिक वेरिएंट पर कोई कैश डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है, लेकिन दोनों मॉडलों पर 7,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा  है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News