Volkswagen ने भारत में लॉन्च की Tiguan R-Line, जानें गाड़ी की खासियत

punjabkesari.in Monday, Apr 14, 2025 - 04:50 PM (IST)

ऑटो डेस्क. Volkswagen Tiguan R-Line भारत में लॉन्च कर दी गई है। इस गाड़ी की कीमत 49 लाख रुपए एक्स शोरूम रखी गई है। यह कार पूरी तरह से इंपोर्ट की गई है और इसे सिर्फ सिंगल वेरिएंट में लाई गई है। 


डिजाइन

PunjabKesari
नई Tiguan R-Line को MQB Evo प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, जो तकनीक और सस्पेंशन के मामले में पहले से कहीं ज्यादा उन्नत है। स्लीक हेडलाइट्स को एक ग्लास से ढके हॉरिजॉन्टल स्ट्रिप से जोड़ा गया है, जिसमें 'R' बैज दिया गया है जो इस वेरिएंट को खास बनाता है। इसमें बड़े और स्टाइलिश 19-इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं। पीछे की ओर शानदार लुक देने वाले डायनामिक 3D एलईडी टेल लैंप्स लगे हैं।


इंजन

PunjabKesari
इस नई SUV में 2.0 लीटर TSI EVO पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 201bhp की पावर और 320Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसका 4Motion ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम सभी पहियों को पावर भेजता है, जिससे गाड़ी हर तरह की सड़क पर बेहतर परफॉर्म करती है।


फीचर्स

PunjabKesari
Volkswagen Tiguan R-Line में AC वेंट्स, 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 15-इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। जिसमें वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो दोनों मिलते हैं। इसके अलावा इसमें लेवल 2 ADAS टेक्नोलॉजी, हेड-अप डिस्प्ले (HUD), ड्राइव सिलेक्टर स्विच, 8-स्पीकर ऑडियो सिस्टम और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News