Harley-Davidson ने जापान में लॉन्च कीं दो बाइक्स, जानें डिटेल

punjabkesari.in Saturday, Sep 30, 2023 - 12:08 PM (IST)

ऑटो डेस्क. Harley-Davidson ने अपनी दो बाइक्स को जापान में लॉन्च कर दिया है, जिनके नाम X350 और X500 हैं। ये बाइक्स चाइना बेस्ड कंपनी Qianjiang के साथ मिलकर को-डेवलप की गई हैं। चलिए जानते हैं इन बाइक्स के बारे में...

PunjabKesari


बेनेली लियोनसिनो पर बेस्ड बाइक्स

Harley-Davidson X350 और X500 बेनेली लियोनसिनो पर बेस्ड हैं। इनकी स्टाइलिंग XR100X से प्रेरित बताई जा रही है। दोनों मॉडलों में एक गोलाकार एलईडी हेडलैंप, टियर ड्राप शेप की फ्यूल टैंक और शॉर्ट ट्रेल सेक्शन दिया गया है।

PunjabKesari


पावरट्रेन

Harley-Davidson X350 में एक 353cc, पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 36 BHP की हॉर्स पावर और 31 Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। वहीं X500 में 500cc पैरेलल-ट्विन मोटर से 47bhp और 46Nm प्रदान करता है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur

Related News