मेड इन इंडिया बाइक Harley-Davidson X 440 से पर्दा, जल्द होगी लॉन्च

punjabkesari.in Friday, May 26, 2023 - 09:58 AM (IST)

ऑटो डेस्क. मेड इन इंडिया बाइक Harley-Davidson X 440 से पर्दा उठा दिया गया है। इस बाइक को Hero MotoCorp के साथ मिलकर बनाया गया है। कुछ समय पहले दोनों कंपनियों ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे, जिसके अनुसार, हीरो भारत में हार्ले-डेविडसन के लिए बिक्री और आफ्टरसेल्स का काम संभालेगी और दोनों कंपनियां मिलकर प्रीमियम मोटरसाइकिल विकसित करेंगी।


इंजन

PunjabKesari
Harley-Davidson X 440 में 440 सीसी का एयर कूल्ड लिक्विड इंजन दिया जा सकता है, जो रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 (20hp/27Nm) की तुलना में अधिक पावरफुल और टॉर्की हो सकता है। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया जा सकता है। 


लुक और डिजाइन

PunjabKesari
Harley-Davidson X440 का डिजाइन एक रोडस्टर का है। इसके फ्रंट में सर्कुलर हेडलैंप, स्क्वायरिश फ्यूल टैंक, अलॉय व्हील और रेक्टेंगुलर एलईडी टेल लैंप है। इसके टायर एमआरएफ से लिए गए हैं और ऐसा लगता है कि पहियों का आगे का हिस्सा 18 इंच और पीछे का 17 इंच का है। 


कितनी हो सकती है कीमत

PunjabKesari
Harley-Davidson X440 की कीमत 2.5 से 3 लाख रुपये एक्स-शोरूम के बीच हो सकती है। कंपनी इसके लॉन्च की तैयारियां कर रही है। Harley-Davidson X440 जुलाई में लॉन्च हो सकती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur

Recommended News

Related News